टूंडला जंक्शन पर सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस से तीन सूटकेस चोर गिरफ़्तार 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जीआरपी थाना टूंडला जंक्शन और आरपीएफ/सीआईबी की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों को धर दबोचा।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। जीआरपी थाना टूंडला जंक्शन और आरपीएफ/सीआईबी की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से जेवरात और ₹4,110 नकद बरामद हुए। गिरफ़्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के बैग और पर्स चोरी करते हैं।

इनमें 10 अक्टूबर को सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच से चोरी की घटना भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, विनोद उर्फ रईस, रविप्रकाश और गजेन्द्र पेशेवर चोर हैं और इनके खिलाफ 2011 से 2024 तक कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

टीम में थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य, उप निरीक्षक दीपक मिश्रा, सुरेश कुमार और आरपीएफ अधिकारी अनेक सिंह शामिल थे। पुलिस ने इसे रेलवे यात्रियों की सुरक्षा में बड़ी कामयाबी बताया।

संबंधित समाचार