मामूली विवाद ने ली महिला की जान, शव रखकर जाम
टूंडला थाना क्षेत्र के नगला महादेव गांव में मामूली कहासुनी ने सोमवार देर रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। टूंडला थाना क्षेत्र के नगला महादेव गांव में मामूली कहासुनी ने सोमवार देर रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस हिंसक झगड़े में 42 वर्षीय लता और उनके पुत्र शिशुपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान लता की मौत हो गई।
जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को ग्रामीण सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। माहौल तनावपूर्ण हो गया और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती, तो लता की जान बच सकती थी।
क्या है पूरी घटना
नगला महादेव निवासी शिशुपाल (28) और प्रवीण कुमार (20) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ते ही दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। हमले में शिशुपाल और उनकी मां लता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लता को पहले एफएच अस्पताल और फिर आगरा रेफर किया गया, जहां मंगलवार तड़के 2:15 बजे उनकी मौत हो गई।
शव पहुंचते ही फूटा गुस्सा
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, ग्रामीण उग्र हो उठे। सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया गया और नारेबाजी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष से पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया, और पुलिस ने सूचना के बावजूद कार्रवाई करने में लापरवाही बरती।
भारी पुलिस बल तैनात – विधायक ने संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार समेत थाना टूंडला, थाना नगला सिंघी, पचोखरा, नारखी और रजावली के थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात को काबू करने के लिए टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने परिजनों को समझाया, जिसके बाद जाम खुलवाया गया और अंतिम संस्कार के लिए राजी किया गया।
मुकदमा दर्ज, धारा बढ़ाई गई
पुलिस ने मृतका की मौत के बाद मुकदमे में धाराएँ जोड़ दी हैं। क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हाइलाइट
नगला महादेव में फैला तनाव इस बात का सबूत है कि एक चिंगारी भी गांव के माहौल को भड़का सकती है। ग्रामीणों का कहना है – न्याय मिलेगा, तभी शांति लौटेगी।

