पुलिस की दबिश में खुला मांस तस्करी का अड्डा, खाल-सिर और औज़ारों के साथ 150 किलो मांस जब्त

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भोजपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस ने एक मकान में भैंस के मांस का अवैध कटान करते हुए बड़ी कार्रवाई की।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस ने एक मकान में भैंस के मांस का अवैध कटान करते हुए बड़ी कार्रवाई की। मौके से करीब 150 किलो भैंस वंशीय मांस, खाल, सिर, पैर, औज़ार और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, भोजपुर थाना पुलिस टीम सुबह करीब आठ बजे क्षेत्र में गश्त पर थी,तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद इलाके में एक मकान के अंदर भैंस का अवैध कटान किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए घर की ओर बढ़ी। दरवाजे से झांकने पर पुलिस ने देखा कि कुछ लोग भैंस का मांस काटते हुए छोटे-छोटे टुकड़े कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल दबिश दी, लेकिन दो आरोपी मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भागने वालों को पहचान लिया। उनमें से एक नफीस पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला तकियावाला और दूसरा खुसरो पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद बताया गया। दोनों पर आरोप है कि वे साझेदारी में भैंस खरीदकर अवैध रूप से कटान कर मांस की बिक्री करते हैं।

मौके से पुलिस ने लगभग 150 किलो भैंस वंशीय मांस, खाल, सिर, चार पैर, दो कुल्हाड़ियां, तीन छुरियां, दो सुम्भी और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया। पुलिस ने पशु चिकित्सक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई, जिसमें बरामद मांस के भैंस वंशीय होने की पुष्टि हुई। इसके बाद चिकित्सक की निगरानी में बरामद मांस व अवशेषों को जंगल में रासायनिक प्रक्रिया के बाद गड्ढा खुदवाकर दफन कराया गया।पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।