लोहे के विद्युत खंभे में करंट दौड़ने से 12 वर्षीय बालक की मौत, गांव में मचा कोहराम
जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव बाघई में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव बाघई में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक अर्जुन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, अर्जुन सुबह करीब नौ बजे गांव के बाहर खेल रहा था।
वहां लगे लोहे के विद्युत खंभे में कटे स्टील वायर के कारण करंट दौड़ रहा था, जिसकी जानकारी बालक को नहीं थी। खेलते समय अर्जुन का हाथ खंभे से स्पर्श होने पर वह इसकी चपेट में आ गया और तत्क्षण उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
परिवार द्वारा पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खंभे से हटवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बालक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस दुखद घटना ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

