पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पथराव से मची अफरा तफ़री
सरकारी पानी की टंकी पर पानी भरने को लेकर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। सरकारी पानी की टंकी पर पानी भरने को लेकर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़ित ने पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी उम्मेद निवासी देवेश कुमार 23 अक्तूबर सुबह साढ़े आठ बजे गांव में लगी सरकारी पानी की टंकी से पानी भरने गया था।
आरोप है कि टंकी पर पहले से मौजूद उसी का गांव निवासी सत्यदेव टंकी के नीचे नहां रहा था। देवेश ने पानी भरने को कहा तो वह गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी सत्यदेव ने रवि, राजीव व आकाश को बुला लिया। उक्त लोगों ने मिलकर पीड़ित देवेश की मां मीना देवी, पिता पप्पू, भाभी रानी देवी व बड़े भाई जितेंद्र कुमार पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित परिवार वहां से भागा तो आरोपियों ने ईंट से पथराव कर दिया। देवेश ने पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अमित तोमर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आरोपिायों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

