छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, न देने पर नाम काटा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वर्जिनिटी टेस्ट कराओ, तभी दाखिला नाबालिग लड़की के मां-बाप से रखी ऐसी शर्त मुरादाबाद जिले में एक मदरसे पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगा है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। वर्जिनिटी टेस्ट कराओ, तभी दाखिला नाबालिग लड़की के मां-बाप से रखी ऐसी शर्त मुरादाबाद जिले में एक मदरसे पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगा है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। पाकबड़ा इलाके के जामिया असानुल बनात मदरसे पर चंडीगढ़ के रहने वाले आरोप लगाया है, कि उनकी 13 साल की बेटी को अगली कक्षा में दाखिला देने के लिए मदरसा प्रबंधन ने वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट' कराने की शर्त रखी।

परिजन ने बताया,हमसे कहा गया कि बेटी का मेडिकल टेस्ट कराओ तभी एडमिशन मिलेगा। जब हमने मना किया तो टीसी देने की धमकी दी। परिजनों ने पुलिस को वह दस्तावेज़ भी सौंपा है। जिसमें मेडिकल टेस्ट का ज़िक्र लिखा हुआ है। उनका कहना है कि इस तरह की मांग बेहद आपत्तिजनक है। और बच्ची के मानसिक अधिकारों का उल्लंघन है। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी।

एडमिशन के समय नाबालिग का कौमार्य टेस्ट कराने के लिए छात्रा को  वापस भेज दिया, थाना पाकबड़ा अंतर्गत लोदीपुर स्थित जामिया असानुल बनात मदरसे ने की दाखिले के समय नाबालिग पुत्री का कौमार्य  टेस्ट कराए जाने की मांग पर पिता ने लगाया आरोप चंडीगढ़ में रहने वाले टेलर पिता के पास पुत्री छुट्टियों में गई थी। बाप बेटी के संबंधों पर कीचड उछलते हुए मदरसा प्रबंधन नाबालिग किशोरी के मेडिकल टेस्ट की मांग।

पिता का आरोप है कि, मदरसा प्रबंधन नाबालिग की टीसी देने भी मना कर रहा है। छात्रा के पिता के अनुसार उनकी पत्नी को मायके में जाना था। 16 जुलाई 2025 को वह बेटी को मदरसे से बुलाकर ले गए थे। जब पत्नी वापस लौटी तो 21 अगस्त को बेटी को लेकर मदरसे में छोड़ने पहुंची। आरोप है कि वहां मदरसे वालों ने कहा कि पहले बेटी का मेडिकल कराके वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाओ।

Read More दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कौशल विकास कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

मासूम बच्ची और परिवार मदरसा प्रबंधन के गंदे आरोपों से मानसिक वेदना में है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर पिता ने एसएसपी सतपाल अंतिल मुरादाबाद से लिखित शिकायत की है। आदेश पर पुलिस कर रही है प्रकरण की जांच।

Read More पुलिस की दबिश में खुला मांस तस्करी का अड्डा, खाल-सिर और औज़ारों के साथ 150 किलो मांस जब्त

संबंधित समाचार