वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया थाना नारखी का औचक निरीक्षण
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने थाना नारखी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने थाना नारखी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्पडेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर एवं सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी टूंडला द्वारा थाना प्रभारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही थाना परिसर में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। मिशन शक्ति टीम को महिला सुरक्षा, सहायता एवं जागरूकता संबंधी अभियानों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, शिकायतकर्ताओं की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने तथा महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ पुलिसिंग की जाए, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।

