हत्या के प्रयास में पांच गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना लाइनपार पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना लाइनपार पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।उनके कब्जे से कुल्हाड़ी और दो लकड़ी के डंडे भी बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त में सोनू, अशोक, रमेशचन्द्र, भागवती और सरोज है इनके खिलाफ थाना लाइनपार में मुकदमा संख्या 300/2025 के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना लाइनपार पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चला और इससे इलाके में सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी।

संबंधित समाचार