रामलीला देखने गए दलित समाज के युवकों के साथ मारपीट, मामला दर्ज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के सलेमपुर खुटियाना गांव में रामलीला देखने आए दलित समाज के पांच युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, जसराना। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के सलेमपुर खुटियाना गांव में रामलीला देखने आए दलित समाज के पांच युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवगत कराना है कि सलेमपुर खुटियाना गांव में 11 से 25 अक्टूबर तक आयोजित हो रही रामलीला के दौरान दलित युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । दलित समाज के युवक अमित कुमार, गौतम, भूपेंद्र, पवन और विकास अपने भाई व अन्य लोगों के साथ रामलीला देखने गए थे।

इसी दौरान उनका दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों ने कथित तौर पर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब युवकों ने इसका विरोध किया, तो रजत, निर्वेश पांडेय, आशीष, करन, रोहन, प्रशांत, कुलदीप, सुमित, रवि, शरद, गौतम, आलोक, पदमवीर, रिंकू चौहान और आशू पांडेय सहित 15 लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी।

युवकों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रामलीला में विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने घायल युवकों का डॉक्टरी परीक्षण कराया और उनकी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Read More मिट्टी लेने गई मासूमों पर टूटी आफत, ढांग गिरने से एक की मौत दूसरी घायल

वहीं, दूसरे पक्ष ने भी इन युवकों के खिलाफ एक तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Read More जनचौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक 

संबंधित समाचार