शराब बनाकर करते थे बिक्री, फर्जी लगाते थे क्यूआर कोड
थाना नसीरपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुगण शराब बनाकर करते थे विक्री और फर्जी लगते थे क्यूआर कोड।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा। थाना नसीरपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुगण शराब बनाकर करते थे विक्री और फर्जी लगते थे क्यूआर कोड। फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्द चलाए जा रहे।
अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने नौरंगी घाट के पास से राजीव उर्फ राजू पुत्र कृपाराम निवासी ग्राम फतेहपुर नसीरपुर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद व हरेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी ग्राम शहजादपुर द्विदौली।
थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद को लगभग 15 लीटर अवैध शराब व देशी तथा गैर प्रांत की शराब, भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण व फर्जी क्यूआर कोड सहित गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने विविध कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा है।

