माध्यमिक विद्यालयी मंडलीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
माध्यमिक विद्यालयी तीन दिवसीय मंडलीय 34वां खेलकूद समारोह का आयोजन आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में किया जा रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद (सत्येंद्र सिंह)। माध्यमिक विद्यालयी तीन दिवसीय मंडलीय 34वां खेलकूद समारोह का आयोजन आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में किया जा रहा है । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि दिनेश यादव, बृजेश कुमार यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा बच्चों की 800 मीटर की दौड़ को झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकेश यादव ने आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता के अवसर पर प्रमोद यादव, आर एम पैगुरिया, बृजेश यादव, मुल्तान सिंह , नरेश बाबू, सुशील कुमार यादव कोषाध्यक्ष रवि यादव, जनपद क्रीड़ा सचिव दिनेश सिंह चाहर मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का संचालन डॉ. राघवेंद्र यादव ने किया । विद्यालय के कीड़ा प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने सभी का बैज लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में गौरी पाठक प्रथम, शिवानी फिरोजाबाद द्वितीय, नेहा फिरोजाबाद तृतीय , अंडर - 17 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में अनामिका आगरा प्रथम, रीना फिरोजाबाद द्वितीय, अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में करिश्मा मैनपुरी प्रथम, शिवानी आगरा द्वितीय स्थान पर रही।
वहीं अंडर-19 बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में अजय यादव मथुरा प्रथम, मानस फिरोजाबाद द्वितीय, अंडर - 17 बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में अमित मथुरा प्रथम, शिवम फिरोजाबाद द्वितीय, अंडर - 14 बालक 600 मीटर दौड़ अमित फिरोजाबाद प्रथम, हरगोविंद मथुरा द्वितीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर व्यायाम शिक्षक भगवती , धर्मवीर सिंह , रविनंदन, विवेक यादव, धर्मवीर तिलियानी, योगेंद्र कुमार , परमेंद्र मिश्रा, प्रेम सिंह, शिवा यादव, अमित कुमार गुप्ता, यतेंद्र, दिनेश राय, अश्वनी कुमार, कुमकुम गुप्ता, सुमन यादव, सुनीता चौधरी, तनवी गुप्ता, ममता जादौन मौजूद रहे।

