नगला जयकिशन में जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार
थाना खैरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम नगला जयकिशन में बगिया के पास खेतों में जुआ खेल रहे सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम नगला जयकिशन में बगिया के पास खेतों में जुआ खेल रहे सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने 4390 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खैरगढ़ पर धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार।किए गए आरोपियों के नाम हैं हुकम सिंह, विकास, महेश चंद्र, भगवान स्वरूप, सचिन, तिलक सिंह और ब्रजेश। सभी आरोपी थाना खैरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जुआ और सट्टे पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

