जिला अस्पताल के आयुष विंग में भगवान धन्वंतरि जयंती मनाई गई
जनपद के मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल के आयुष विंग में भगवान धन्वंतरि जयंती धूमधाम से मनाई गई।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल के आयुष विंग में भगवान धन्वंतरि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम के दौरान आयुष विंग के डॉक्टर कविता महेश्वरी, डॉ. अहमद बिलाल, डॉ. तुरशनपाल, डॉ. प्रशांत अग्रवाल और फार्मासिस्ट करण सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में भगवान धन्वंतरि का विशेष महत्व है और आधुनिक समय में भी उनकी शिक्षाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रेरणादायक हैं। डॉक्टर या मुख्य अतिथि की एक संक्षिप्त बाइट जो धन्वंतरि जयंती के महत्व पर प्रकाश डाले।भगवान धन्वंतरि के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प, आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने का किया आह्वान।

