नशेड़ियों के आतंक का विरोध बना मौत की वजह, विनायक ठाकुर की चाकुओं से निर्मम हत्या

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शहर के थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ नशे में धुत दबंगों ने 17 वर्षीय युवक विनायक ठाकुर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। शहर के थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ नशे में धुत दबंगों ने 17 वर्षीय युवक विनायक ठाकुर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विनायक ने इलाके में आए दिन हो रहे नशेड़ियों के हंगामे और उत्पात का विरोध किया था,

जिससे नाराज़ होकर बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने विनायक पर एक के बाद एक कई बार चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और ठाकुर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इससे पहले भी कमल और शिवम नाम के दो युवकों की हत्या इसी इलाके में हो चुकी है, मगर पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अगर पहले की वारदातों पर सख्त कार्रवाई होती, तो आज विनायक की जान न जाती, एक स्थानीय बुजुर्ग ने कहा। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Read More कुलपति ने लाला लाजपत राय पाठशाला विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया

पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है।

Read More दीपोत्सव का पर्व : डीएम ने नन्हें मुन्नों के संग मनाई दीपावली