सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना फरिहा क्षेत्र में बुधवार को हाथवंत-नंदपुर बाला मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार उमाशंकर (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। जनपद के थाना फरिहा क्षेत्र में बुधवार को हाथवंत-नंदपुर बाला मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार उमाशंकर (35) की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता की मांग की।

मृतक उमाशंकर गांव भखार के निवासी थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे तीन बेटियां और एक साल का बेटा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

काफ़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार