विवाद में चली लाठी डंडे व पाइप, युवक घायल पुलिस ने मामला दर्ज किया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना भोजपुर क्षेत्र के मोहल्ला नावपुर में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के मोहल्ला नावपुर में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है। कि मोहल्ले में रहने वाले गुलफाम ने अपने पड़ोसियों को लोहे के पाइप में गंधक और पटाखे भरकर दीवार पर विस्फोट करते देखा। जब उन्होंने इस खतरनाक हरकत का विरोध किया तो पड़ोसी आगबबूला हो गए और गाली-गलौज पर उतर आए।

आरोप है कि शानू पुत्र अनीस, सहनवाज पुत्र सलीम, मोनीस पुत्र यूनूस और अब्दुल गफ्फार पुत्र सुखा ने एकजुट होकर गुलफाम पर लोहे की पाइप और सरिए से हमला कर दिया। मारपीट में गुलफाम के सिर में गंभीर चोटें आई। पीड़ित ने किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

गुलफाम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। थाना भोजपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार