स्कूल ऑफ नर्सिंग बना रणक्षेत्र – बाइक सवार बदमाशों ने खाना देने आए युवक को मारी गोली
जनपद के मटसेना थाना क्षेत्र स्थित सिकहरा गांव में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब नर्सिंग कॉलेज परिसर में बाइक सवार दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। जनपद के मटसेना थाना क्षेत्र स्थित सिकहरा गांव में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब नर्सिंग कॉलेज परिसर में बाइक सवार दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई।
खाना देने आया युवक बना निशाना
18 वर्षीय मानवेंद्र उर्फ मोनू, पुत्र सुखवीर, निवासी रसीदपुर कनेटा, अपने पिता को खाना देने के लिए फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज पहुंचा था। उसी दौरान सिकहरा गांव निवासी सुमित उर्फ मूला यादव और खेड़ा निवासी संजय यादव दो अन्य युवकों के साथ बाइक से कॉलेज में घुस आए। किसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते मूला ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली मोनू की पीठ के पास लगी और वह मौके पर गिर पड़ा।
घटना के बाद अफरातफरी, घायल को रेफर किया गया आगरा
गोली चलने की आवाज सुनते ही कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई। लोग भागते हुए घायल युवक को उठाकर ट्रॉमा सेंटर लाए। लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सूचना पर सीओ सदर चंचल त्यागी और थानाध्यक्ष विमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए नामजद अभियुक्त सुमित उर्फ मूला यादव और संजय यादव को नगरिया मोड़ बगीची के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सुमित के कब्जे से रिवाल्वर और संजय से जिंदा कारतूस बरामद हुआ है दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
कॉलेज प्रबंधन ने की सुरक्षा की मांग
नर्सिंग कॉलेज के संचालक सुरेश चंद्र दक्ष ने कहा कि कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों की घुसपैठ गंभीर लापरवाही है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगे।

