अवैध तमंचा और कारतूस सहित एक युवक गिरफ्तार
भगतपुर अपराध और असलहों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भगतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भगतपुर अपराध और असलहों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भगतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलदीप पुत्र समरपाल सिंह, निवासी ग्राम चांदपुर, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी इन हथियारों का इस्तेमाल किसी आपराधिक वारदात में करने की फिराक में था। थाना प्रभारी भगतपुर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेशानुसार जिलेभर में अवैध असलहों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है।
इसी के तहत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कमलदीप को संदिग्ध हालात में पकड़ा और तलाशी लेने पर तमंचा व कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अवैध हथियार आरोपी तक कैसे पहुंचे और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

