पशु चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
पशु चोरी मामले में भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। पशु चोरी मामले में भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीड़ित भूरा पुत्र मौ0 जान निवासी ग्राम सरदारनगर अटरिया थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद ने अभियुक्त द्वारा वादी की भैंस मकान के अन्दर आँगन से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना भोजपुर पर तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर थाना भोजपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में शनिवार को उपनिरीक्षक विपिन कुमार थाना भोजपुर द्वारा पुलिस बल के साथ आरोपी शाहरुख पुत्र फारुख निवासी लालूवाला मिलक थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

