अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक सवार एक युवक की मौत दूसरा घायल
जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंराव तिबरिया के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद । जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंराव तिबरिया के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। साथ ही इस दौरान उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है। घटना सोमवार शाम की है जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अजय कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं आशू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत आगरा रेफर कर दिया गया।हादसे की खबर मिलते ही परिवार घटनास्थल पर पहुंचा।
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला जलुआ निवासी अजय कुमार पुत्र टीकम सिंह अपने दोस्त आशू निवासी नौशहरा के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ननिहाल चम्पतिया नगला से घर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ।
मृतक अजय कुमार के चाचा ने बताया कि अजय अपने दोस्त के साथ ननिहाल से घर लौट रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

