देश की प्रथम रेजांगला शहीद स्मृति वाटिका स्थापित
स्वदेशी समाज सेवा समिति के सौजन्य से स्थापित पर्यावरणीय एवं आध्यात्मिक वन माँ रुद्राणी मंदिर रुरिया मे देश की प्रथम रेजांगला शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना गुरुकुल विश्वविद्यालय वृन्दावन के कुलाधिपति आचार्य स्वदेश महाराज ने रुद्राक्ष का पौधा रौपित कर की।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। स्वदेशी समाज सेवा समिति के सौजन्य से स्थापित पर्यावरणीय एवं आध्यात्मिक वन माँ रुद्राणी मंदिर रुरिया मे देश की प्रथम रेजांगला शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना गुरुकुल विश्वविद्यालय वृन्दावन के कुलाधिपति आचार्य स्वदेश महाराज ने रुद्राक्ष का पौधा रौपित कर की।
वाटिका मे 18 नवम्बर 1962 को भारत - चीन युद्ध के दौरान 13 कुमाऊं रेजिमेंट की 'सी ' कम्पनी के 114 शहीद हुए सैनिको की पुण्य स्मृति मे हरसिंगार, गुड़हल, हाथीपांव, रुद्राक्ष, सरीफा, महुआ, पारस पीपल , अमरूद, मौलश्री के 114 पौधे लगाए गए।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष \ उपाध्यक्ष प्रो. अजब सिंह यादव , पूर्व प्रधानाचार्य डाँ. पदम सिंह यादव पदम, पूर्व प्रधानाचार्य हरीशंकर यादव , अशोक यादव अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय,डाँ. शिवराज सिंह, शेर सिंह, डाँ. रजनी यादव , डाँ. गीता यादव , संतोष यादव , पूर्व प्रधान सचिन यादव , अनिल यादव , शशिप्रभा यादव , रेजांगला रज कलश यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक किरन यादव , मनोज यादव , समिति के संस्थापक सचिव विवेक यादव ' रुद्राक्ष मेन ' , विकास यादव , डाँ. पी. एस. राना ने रौपित किए एवं रेजांगला रज कलश को पुष्प अर्पित किए |

