हर्ष उल्लास के साथ बहिनों ने की भाइयों को दूज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में भैया दूज 2025 का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फ़िरोज़ाबाद (विपिन कुमार)। जनपद में भैया दूज 2025 का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहाँ बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस साल, यह त्योहार 23 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया गया, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है।

फिरोजाबाद जिला कारागार में बहिनों ने भाइयों को खिलाई दूज

हर साल की तरह, इस साल भी फिरोजाबाद जिला कारागार में भाइयों से मिलने के लिए बहनों की लंबी कतारें देखी गईं। बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की।पर्व को देखते हुए जेल प्रशासन ने सुबह 7:45 बजे से विशेष मुलाकात की व्यवस्था की।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच, भाई-बहनों को आधे-आधे घंटे के बैच में मिलने का समय दिया गया, ताकि सभी को अपने प्रियजनों से मिलने का अवसर मिल सके। जेल परिसर में जब बहनों ने अपने भाइयों का तिलक किया, तो कई भावुक क्षण देखने को मिले। इस दौरान कई बहनों की आँखों में खुशी और दुख दोनों के आँसू छलक उठे। बहनों ने भाइयों को भैयादूज कर शुभकामनाएं दीं।

Read More मेंडू गेट से नयागंज तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण

सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम

Read More दीपावली पर चौकी इंचार्ज ने गरीब बच्चों के साथ मनाई खुशियां

इस दौरान जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल प्रशासन ने मुलाकात के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। इस दौरान अतिरिक्त फोर्स भी मौजूद रहा । अनावश्यक किसी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी गई ।

Read More फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर पथराव, इंजन का शीशा टूटा यात्रियों में हड़कंप

भैयादूज पर बाजार में रौनक

भैया दूज के अवसर पर फिरोजाबाद के बाजारों में भी काफी रौनक रही। मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। कई दुकानों में दोपहर तक ही स्टॉक खत्म हो गया, जिससे मिठाई विक्रेताओं को अच्छा कारोबार मिला।

यातायात की व्यवस्था

आसपास के क्षेत्रों से आने वाली बहनों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों की विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि वे समय पर अपने भाइयों के पास पहुँच सकें।

पुलिस का जगह जगह चैंकिंग अभियान

चोर लुटेरे सक्रिय होकर भाई बहिन के त्यौहारों की खुशियों को कम न कर पाएं इसके लिए जगह जगह जनपद में पुलिस ने चैकिंग अभियान भी चलाया और बिना हेलमेट तथा संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूंछताछ भी की गई।

इस दौरान काफी संख्या में पुलिस ने दुपहिया वाहनों के चालान भी किए। इस प्रकार, फिरोजाबाद में यह पावन पर्व भाई-बहन के प्यार को और गहरा करने के संकल्प के साथ पूरे उत्साह से मनाया गया।

संबंधित समाचार