कुलपति ने लाला लाजपत राय पाठशाला विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया
विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय की इतिहास एवं उसकी वर्तमान स्थिति से कुलपति जी को अवगत कराया। साथ ही विद्यालय की आवश्यक जरूरतों से भी अवगत कराया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने सुंदर बगिया स्थित लाला लाजपत राय पाठशाला के विद्यार्थियों को मिठाई और स्वेटर वितरण किया। बच्चों ने कुलपति जी को कविताएं सुनाई। प्रो. चतुर्वेदी ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया।
विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय की इतिहास एवं उसकी वर्तमान स्थिति से कुलपति जी को अवगत कराया। साथ ही विद्यालय की आवश्यक जरूरतों से भी अवगत कराया। कुलपति जी ने विद्यालय का निरीक्षण किया एवं बच्चों के लिए विद्यालय में मौजूद मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता एवं पाठशाला के प्रबंधक प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने भी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती चारु चतुर्वेदी, विद्यालय के आचार्य प्रभारी प्रो. राममंदिर सिंह, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका, विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

