हिरनगांव स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
21 अक्टूबर 2025 को देर रात्रि हिरनगांव रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। 21 अक्टूबर 2025 को देर रात्रि हिरनगांव रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि करीब 26 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आसपास मौजूद लोगों को मृतक की फोटो दिखाई गई, जिसके बाद उसकी पहचान भूरा उर्फ भूरी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम रामपुर, थाना नंगला सिंघी, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना पर परिजनों को अवगत कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि युवक रेल पटरी पर कैसे पहुंचा।

