पुलिस की तत्परता, युवती को भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बीते बुधवार को युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला में आरोपी गिरफ्तार, भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अक्का भीकनपुर में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। सोमवार को भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवती को भगा ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बीती बुधवार को युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला में आरोपी गिरफ्तार, भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अक्का भीकनपुर में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, ग्राम अक्का भीकनपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाने आलम, निवासी ग्राम अक्का भीकनपुर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

