सुबह टहलने निकले व्यापारी रहस्यमयी तरीके से गायब, शहर में सनसनी फैली

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगर में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई।

नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। नगर में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्रतिष्ठित व्यापारी जीवेंद्र सिंह सुबह टहलने के लिए घर से निकले और इसके बाद से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। देर सुबह तक वापस न आने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

थाना शिकोहाबाद इंस्पेक्टर अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर व्यापारी की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उनकी आखिरी मूवमेंट का पता लगाया जा सके। व्यापारी के बेटे ने थाने में तहरीर दी, जिस पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।

मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर दी है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि, “मामले की जांच हर संभावित एंगल से की जा रही है। जल्द ही व्यापारी का सुराग मिल जाएगा।”

स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को जीवेंद्र सिंह के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस घटना से पूरे व्यापारिक समुदाय में चिंता और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

Read More सफाई कर्मी सम्मान के अधिकारी हैं, उपेक्षा के नहीं -- राज्य महिला आयोग सदस्य

संबंधित समाचार