मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोर अवैध असलहे सहित गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नारखी पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नारखी पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं अवैध असलहा बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रशांत पुत्र रामनरेश एवं प्रबल उर्फ प्रदीप पुत्र विजेन्द्र सिंह हैं, जो थाना नारखी क्षेत्र के गांव भरतपुरा के निवासी हैं।

पुलिस ने उन्हें आतिपुर गांव जाने वाले मार्ग से पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी की गई स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 83 बीपी 9810) और एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में थाना नारखी पर पूर्व में पंजीकृत मुकदमा में इनकी तलाश की जा रही थी। अवैध असलहा बरामद होने पर इनके विरुद्ध नया मामला मु0अ0सं0 348/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

 अभियुक्त प्रशांत के खिलाफ पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं, जबकि प्रबल उर्फ प्रदीप के विरुद्ध विभिन्न थानों में पाक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

संबंधित समाचार