मिट्टी लेने गई मासूमों पर टूटी आफत, ढांग गिरने से एक की मौत दूसरी घायल
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर दोनों को किसी तरह मिट्टी से बाहर निकाला और आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिट्टी की ढांग गिरने से दो मासूम बच्चियां उसके नीचे दब गईं। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल फोटोन में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे कासम अली और उनके भाई हाकम अली की बेटियां घर के काम के लिए पास के जंगल से मिट्टी लेने गई थीं। बताया जाता है कि मिट्टी खोदते समय अचानक ढांग ढह गई और दोनों बच्चियां उसमें दब गईं।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर दोनों को किसी तरह मिट्टी से बाहर निकाला और आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कासम अली की बेटी महरीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि हाकम अली की बेटी जुलेखा की हालत गंभीर बनी हुई है।
चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के चलते मिट्टी की ढांग कमजोर हो गई थी, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और परिजनों को सांत्वना दी है। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद हर आंख नम है और परिजन बेसुध हैं।

