स्मार्ट मीटर लगने के एक हफ्ते बाद भी पोल से नहीं जोड़ी गई नई केबिलें
नगर में इस समय बिजली विभाग द्वारा नए स्मार्ट मीटर लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद (तहसील रिपोर्टर)। नगर में इस समय बिजली विभाग द्वारा नए स्मार्ट मीटर लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसको लेकर नए मीटर लगाने वाले कर्मचारियों द्वारा हर रोज विभिन्न मोहल्लों में दर्जनों स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं, लेकिन देखा जाए तो स्मार्ट मीटर जिस तेज गति से लगाये जा रहे हैं तथा जो नई केवल डाली जाती है उसको जोड़ने में उतनी लापरवाही बरती जा रही है।
मीटर लगाने वालों द्वारा सिर्फ पुरानी केवल में अस्थाई रूप से तार जोड़कर कनेक्शन करके चले जा रहे हैं तथा एक - एक हफ्ते बाद भी नई केवल लोगों के घरों के आगे पड़ी नजर आ रही है । इस तरफ विभाग का कोई ध्यान नहीं जा रहा है । दीवाली के त्यौहार पर भी लोगों के घरों के आगे केवल डली हुई नज़र आई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
शिकोहाबाद नगर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है तथा प्रत्येक घर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं । वहीं पुराने मीटर को हटाया जा रहा है । स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मचारियों द्वारा इस बार मजबूत मोटी विद्युत केवल डाली जा रही है, जिससे कोई बीच में कट आदि ना कर सके। लेकिन देखा जा रहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पुरानी केबिल में अस्थाई रूप से नई केबिल का तार जोड़कर वो लोग चले जाते हैं।
जब कहा जाता है तो मीटर लगाने वालों का कहना होता है कि यह केबिल बिजली विभाग के लाइनमेन द्वारा केबिल में जोड़ी जाएगी। इधर देखा जा रहा है कि 7 - 08 दिनों के बाद भी केबिल यूं ही पड़ी नजर आ रही है। दीपावली के त्योहार पर भी यह केवल ने विभिन्न घरों के आगे पड़ी दिखाई दी। जबकि मीटर लगाते समय उक्त कर्मचारियों द्वारा कहा गया था कि अगले दिन लाइनमेंन द्वारा पोल से जोड़ दिया जाएगा।
पंजाबी कॉलोनी, एटा रोड आदि जगहों पर केबिल अभी भी पड़ी हुई है। इधर उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से मांग की है कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं उनकी केबलों को जोड़ने के लिए लाइनमैन को निर्देशित किया जाए । अब देखना है कि केबिल कब विद्युत पोल से जुड़ पाती है।

