सिरसागंज में झगड़े के दौरान युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बलवीर कोल्ड स्टोर, कस्बा सिरसागंज में हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (रामपाल चौधरी)। बलवीर कोल्ड स्टोर, कस्बा सिरसागंज में हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 23 अक्टूबर 2025 की है। बताया गया कि राहुल नामक युवक की झगड़े में किसी ने धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राहुल, ग्राम बगुलिया, जिला खगड़िया (बिहार) का निवासी था।

 इस मामले में थाना सिरसागंज में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी मुकलेश कुमार उर्फ मुकेश, निवासी मधूपुर, थाना अलौली, जिला खगड़िया (बिहार) को पैगू रोड एनएच-19 ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

संबंधित समाचार