कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो लोग गंभीर घायल
तहसील टूण्डला में बनकट वाले रोड से बाघई की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार डिजायर कार और ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। तहसील टूण्डला में बनकट वाले रोड से बाघई की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार डिजायर कार और ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत घायलों को सीएचसी हॉस्पिटल भिजवाया गया।
घायलों की पहचान कार चालक राकेश बघेल (36 वर्ष) पुत्र थान सिंह निवासी गड़ी गिरौली थाना पचोखरा और धर्मवीर (34 वर्ष) पुत्र सोपाली निवासी धीरपुरा थाना नगला सिंघी के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। परिजन भी तत्काल पहुंच गए।
पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क संकरी होने और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे कराकर जांच शुरू कर दी है।

