सीईएसएल 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की सबसे बड़ी निविदा जारी करेगी
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) छह नवंबर को अब तक की अपनी सबसे बड़ी 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की निविदा खोलने जा रही है।
नई दिल्ली, भाषा। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड(ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) छह नवंबर को अब तक की अपनी सबसे बड़ी 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की निविदा खोलने जा रही है। इस निविदा को भारत की स्वच्छ शहरी परिवहन दिशा में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
सीईएसएल के अनुसार, इस निविदा के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। सीईएसएल के मुताबिक कंपनी ने बोली लगाने वालों की ज्यादातर तकनीकी और प्रक्रियागत पूछताछों का समाधान कर दिया है ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु हो सके।
यह निविदा हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली और बेंगलुरु सहित कई शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए होगी। निविदा योजना के अनुसार, हैदराबाद को लगभग 2,000 बसें, सूरत और अहमदाबाद को मिलाकर 1,600 बसें, दिल्ली में 2,800 बसें और बेंगलुरु में सबसे बड़ी संख्या में 4,500 बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीईएसएल के एक प्रवक्ता ने कहा, ''यह निविदा भारत की स्वच्छ गतिशीलता यात्रा का महत्वपूर्ण क्षण है। 10,900 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन से शहरों का परिवहन स्वच्छ, शांत और अधिक कुशल होगा। सीईएसएल इस प्रक्रिया को पारदर्शी, नवाचारपूर्ण वित्तीय मॉडल और सार्वजनिक-निजी साझेदारी के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।''

