फिरोजाबाद पुलिस लाइन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, गूँजा—“भारत माता की जय”
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित भावपूर्ण समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर जवानों को नमन किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित भावपूर्ण समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर जवानों को नमन किया। पूरा परिसर शोक और गौरव के अद्भुत संगम से गूंज उठा।
उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने शहीदों को सलामी देते हुए संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की सुरक्षा और जनसेवा के लिए स्वयं का सर्वस्व न्यौछावर करने को सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम की गरिमा उस वक्त और बढ़ गई, जब एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले जवानों के अदम्य साहस एवं बलिदान की गाथाएं साझा कीं।
उन्होंने कहा कि— “शहीद हमारे प्रहरी नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा हैं। उनका बलिदान हमें हर दिन कर्तव्यनिष्ठा की नई प्रेरणा देता है।”
पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास
यह दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जो 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सेना के कायराना हमले में शहीद हुए थे। इस घटना में सीआरपीएफ के 10 जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इसी बलिदान को अमर रखने का निर्णय जनवरी 1960 में लिया गया और तब से हर वर्ष 21 अक्टूबर को यह दिवस शौर्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, एसएसपी के पीआरओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की।

