चोरी के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन बाइक बरामद कर खुद की पीठ थपथपाई
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। लगता है इस बार पुलिस की नींद कुछ जल्दी खुल गई? वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना ठाकुरद्वारा पुलिस ने फुल स्पीड में काम करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं।
बताया जा रहा है कि वादी कासिद अली निवासी ग्राम ईलर की मोटरसाइकिल को कुछ शातिर चोरों ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, सुल्तानपुर दोस्त के सामने से उड़ा लिया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और मंगलवार को चेकिंग के दौरान फैजुल्लागंज तिराहे से तीनों अभियुक्तों को चोरी की बाइक समेत पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने थोड़ा प्यार से सवाल किए, तो अभियुक्तों ने दो और चोरी की मोटरसाइकिलों का राज़ खोल दिया। पुलिस ने दोनों वाहन बरामद कर मामले में सफलता का झंडा लहरा दिया। थोड़ी तारीफ तो बनती है।
वरना अक्सर चोरी की रिपोर्टें धूल खाती रह जाती हैं और चोर आराम से सड़कों पर फर्राटा भरते रहते हैं। इस बार पुलिस ने दिखा दिया कि अगर चाहे तो चोरों की चाबी भी उनके हाथ में ही रहती है।

