डाँ. अरुण प्रकाश के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना नगला खंजर क्षेत्र में मां रुद्राणी मंदिर पर डॉक्टर अरुण प्रकाश के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। थाना नगला खंजर क्षेत्र में मां रुद्राणी मंदिर पर डॉक्टर अरुण प्रकाश के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया गया। स्वदेशी समाज सेवा समिति के सौजन्य से स्थापित पर्यावरणीय एवं आध्यात्मिक वन माँ रुद्राणी मंदिर रुरिया मे धर्म दर्शन के विद्वान डॉ. अरुण प्रकाश के 43वें जन्मदिन पर रुद्राक्ष, चन्दन, अमरूद, गुड़हल , गुलाब के तैतालीस पौधे आचार्य राकेश एवं समिति के संस्थापक सचिव विवेक यादव ' रुद्राक्ष मेन ' ने रौपित किये |

लोगों ने उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए वृक्षारोपण समर्पित किया | इस अवसर पर मंजेश यादव, सिप्पी, रवी राजपूत उपस्थित रहे ।

संबंधित समाचार