मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले दानिश आजाद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मदरसा आधुनिकीकरण योजना के शिक्षकों की समस्या एवं योजना को पुन: राज्य सरकार से शुरू करने के लिए बातचीत की।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के शिक्षकों की समस्या एवं योजना को पुन: राज्य सरकार से शुरू करने के लिए बातचीत की। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शनिवार को लखनऊ लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री से अल्पसंख्यक समाज के युवाओं की शिक्षा, मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक, तथा बुनकर भाइयों की बिजली बिल के फ्लैट रेट से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

पिछले कई वर्षों से मदरसा आधुनिकीकरण योजना को लेकर लगातार शिक्षक एवं यूनियन के पदाधिकारी मंत्री से मिलते रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को राज्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पटल पर रखा।

संबंधित समाचार