72 में से हुआ 11 शिकायतों का निस्तारण
तहसील सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। तहसील सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अवैध कब्जों एवं सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें प्रमुख रही। जिलाधिकारी ने अवैध कब्जों एवं पैमाइश से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने निर्देश दिए। वहीं सरकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतों के लिए विभागीय अधिकारी से मिलकर शिकायत का निस्तारण करने को कहा।
नगला केवल निवासी महिला सरला देवी ने बैनामाशुदा जमीन से जबरिया बेदखल करने का आरोप लगाया। बहत निवासी गंगा सिंह ने मकान के सामने खाली पडी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराए जाने की बात कही। सिंहपुर निवासी योगेश कुमार ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। मस्तपुर अकबरपुर निवासी शेषपाल सिंह ने न्यायालय से पत्रावली गायब होने की शिकायत की। पटीकरा निवासी करन सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया।
झपारा निवासी रजनीश कुमार ने सरकारी जमीन से कब्जाधारक को बेदखल करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। संपूर्ण समाधन दिवस के दौरान आईं शिकायतों में से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को दिया गया। पुलिस से संबंधित शिकायतों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सुना। इस दौरान सीडीओ शत्रोहन वैश्य के साथ अपर जिलाधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार एवं एएसपी मौजूद रहे।

