बाइक सवार तीन भाईयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक भाई की मौत
दो बाइकों पर सवार होकर अपने गांव सिरौला से जसराना आ रहे तीन भाईयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। दो बाइकों पर सवार होकर अपने गांव सिरौला से जसराना आ रहे तीन भाईयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। उपचार के दौरान एक भाई ने दम तोड दिया जबकि दो भाईयों का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना जसराना के गांव सिरौला निवासी लाल बहादुर के तीन पुत्र सोमेश (35), संदीप एवं योगेश गुडगांव में रहकर ट्रक चलाने का कार्य करते हैं। दीवाली के मौके वह अपने गांव में आए थे। बृहस्पतिवार की सायं लगभग 9 बजे वह दो बाइकों पर सवार होकर जसराना आ रहे थे। एक बाइक पर सोमेश एवं संदीप सवार थे एवं दूसरी बाइक को योगेश चला रहा था।
एटा शिकोहाबाद मार्ग के नगला हंसी के पास अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी मिली तो परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंच गए। परिजन तीनों भाईयों को उपचार के लिए फिरोजाबाद ले गए। उपचार के दौरान सोमेश की मृत्यु हो गई।

