महिला ने लगाया छेड़खानी तथा मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना भोजपुर क्षेत्र के फतेहपुरी मोहल्ले में सब्जी बेचने वाली एक महिला ने मोहल्ले के ही युवक पर छेड़खानी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के फतेहपुरी मोहल्ले में सब्जी बेचने वाली एक महिला ने मोहल्ले के ही युवक पर छेड़खानी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक आए दिन उसे देखकर अश्लील इशारे करता था। कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।महिला के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठी थी, तभी आरोपी वहां पहुंचकर अभद्र इशारे किए।

विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने मारपीट के दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए। महिला थाना भोजपुर पहुंची और लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भोजपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।