अतिक्रमण और शराबियों कर रहे लोगों की नाक में दम, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगरवासियों ने सावले प्रसाद रोड के निकट शंभु महाराज वाली गली में फैले अतिक्रमण और खुलेआम शराबखोरी पर कड़ा विरोध जताया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही गली में ठेलों पर शराबी जमावड़ा लगाते हैं, जिससे राहगीरों, खासकर महिलाओं और बच्चों को निकलने में भारी दिक्कत होती है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि एक ओर दुकानदारों ने रास्ता घेर रखा है, वहीं दूसरी ओर ठेले वालों ने कब्जा जमा लिया है। 

इससे गली में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है और माहौल बिगड़ता है। लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस गली को अतिक्रमण और शराबियों से निजात दिलाए, ताकि यहां शांति और सुरक्षित वातावरण कायम हो सके। शिकायत के आधार पर ईओ टूंडला ने आश्वासन दिया है कि अतिक्रमण की मौके पर जाकर जांच की जाएगी और जल्द ही गली को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

संबंधित समाचार