जंक्शन क्षेत्र में खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

प्रशासन की लापरवाही से खनन माफिया के हौसले बुलंद।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन तेजी से जारी है। दिन और रात दोनों समय ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी की खुदाई और ढुलाई खुलेआम की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

खनन माफिया खुलेआम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए प्रशासन की नाक के नीचे यह काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध खनन प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा है, जिसके कारण जिम्मेदार अधिकारी भी मौन हैं। क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुँच रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र ही खनन पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन खनन माफियाओं पर कब सख्त कार्रवाई करता है या फिर यह अवैध कारोबार इसी तरह जारी रहेगा।

संबंधित समाचार