विहिप की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा

सोमवार को नगर में पथवारी मंदिर के पीछे स्थित अरविंद फर्नीचर पर विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विहिप केंद्रीय अधिकारी व अखिल भारतीय सह सत्संग प्रमुख बैदिक का मार्गदर्शन रहा।
नेशनल एक्सप्रेस/ तहसील रिपोर्टर (सत्येंद्र सिंह) शिकोहाबाद। सोमवार को नगर में पथवारी मंदिर के पीछे स्थित अरविंद फर्नीचर पर विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विहिप केंद्रीय अधिकारी व अखिल भारतीय सह सत्संग प्रमुख बैदिक का मार्गदर्शन रहा। संगठन के सभी विषयों पर विस्तार में चर्चा करते हुए उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष करन माथुर ने की। बैठक में चंद्रनगर, शिकोहाबाद, मैनपुरी के कार्यकारिणी के सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रांत सत्संग प्रमुख ब्रजेश चौहान, बजरंग दल प्रांत बालोपासना प्रमुख तजेंद्र चौहान, विभाग संगठन मंत्री सुशील, विभाग मंत्री शशिकांत, ज़िला अध्यक्ष दीपक चौहान, ज़िला कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जिला मंत्री नन्दलाल गौतम, नगर कार्यकारिणी के शुभम मिश्रा, समर्थ सिंह, दिव्यांशु मिश्रा, आकाश कश्यप मातृ शक्ति ज़िला संयोजिका नीलेश, महेंद्र शर्मा, विभाग सह संयोजक बजरंग दल मयंक, महानगर बजरंग दल संयोजक सत्यम शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।