खाद्य विभाग की टीम पहुंचते ही हुईं दुकानें बंद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों के लाईसेंस चेक करने के साथ ही साफ सफाई को देखा।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। थाना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों के लाईसेंस चेक करने के साथ ही साफ सफाई को देखा। खाद्य अधिकारी के आने की सूचना पर अधिकांश दुकानें बंद हो गईं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार वर्मा कस्बा पाढ़म पहुंचे। खाद्य सामिग्री बेचने वाले दुकानदारों से मुलाकात की।

इस दौरान दुकानदारों के लाईसेंस चेक किए। लाईसेंस की अवधि निकलने पर उनको पुन: बनवाने के निर्देश दिए।इस दौरान कहा कि दुबारा नहीं बनवाने पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकांश दुकानों पर गंदगी मिली। गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गंदगी मिली तो लाईसेंस निरस्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार