डीआरएम के दौरे में हटते हैं ठेले, बाद में लौट आता है अवैध कारोबार!
टूंडला रेलवे परिसर में रेलवे के नियम-कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
नेशनल एक्सप्रेस, टूण्डला (रामपाल चौधरी)। टूंडला रेलवे परिसर में रेलवे के नियम-कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्टेशन परिसर में दीपा चौराहे से लेकर कोच रेस्टोरेंट तक आधा दर्जन से अधिक अवैध ठेले-धकेल जमे हुए हैं। इन ठेलों पर बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और पेपर तक खुलेआम बेचे जा रहे हैं।
सूत्रो की माने तो शाम होते ही यही स्थान असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। शराब और बीयर पीते लोगों का जमावड़ा यहां आम नज़ारा बन चुका है। यात्रियों और स्थानीय लोगों में रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर रोष है।
सूत्रों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी है, फिर भी वे अनजान बने हुए हैं। बताया जाता है कि जब भी डीआरएम या एडीआरएम का दौरा टूंडला होता है, तो अवैध ठेले-धकेल अस्थायी रूप से हटा दिए जाते हैं, लेकिन उनके जाते ही फिर से लगा दिए जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से यह पूरा अवैध कारोबार चल रहा है। जबकि रेलवे नियमों के तहत स्टेशन परिसर में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा बेचने पर सख्त पाबंदी है।

