कांग्रेस के 'वोट चोर - गद्दी छोड़' जन आंदोलन के चलते चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मीरा चौराहे पर जिला सचिव संजय यादव के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मीरा चौराहे पर जिला सचिव संजय यादव के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चुनाव आयोग से मिलकर विरोधी वोटो की चोरी करके केंद्र सरकार बनाली गईं और प्रदेशो में बनाई गईं हैl 

जो लोगो के संवेधानिक अधिकारों चोरी करने का काम कर रही हैं इसके साथ ही शिक्षा की चोरी कर रही हैं, सरकारी नौकरी चोरी कर रही हैं, किसानों नौजवानो के सपनों की चोरी कर रही हैं, नफरत फैलाकर संस्कार और संस्कृति की चोरी कर रही हैं जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेंगी और इसके विरुद्ध पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन जुटाया जा रहा है जो इनके ताबूत में आखिरी कील साबित होगाl 

इसके अलावावरिष्ठ नेता बाबूराम निशंक, जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव जितेंद्र तिवारी , महासचिव धर्मेंद्र यादव , अनिल यादव, सचिव संजय यादव ने भी विचार व्यक्त किये तथा हरेश कुमार, अनिल चौहान, धर्मवीर यादव, आकाश यादव आदि के साथ अन्य काफी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा सभी ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया।

संबंधित समाचार