अंधविश्वास के चक्कर में बिगड़ी हालत, डॉक्टरों ने बचाई 65 वर्षीय वृद्ध की जान
सरकारी ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। अंधविश्वास के चलते 65 वर्षीय एक वृद्ध ने अपने प्राइवेट पार्ट पर लोहे का छल्ला पहन लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। सरकारी ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। अंधविश्वास के चलते 65 वर्षीय एक वृद्ध ने अपने प्राइवेट पार्ट पर लोहे का छल्ला पहन लिया, जिसके कारण उनकी टॉयलेट पूरी तरह रुक गई और हालत गंभीर हो गई। स्थिति नाजुक होते ही इमरजेंसी में मौजूद ईएमओ डॉ. आर.पी. सिंह और उनकी टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया।
काफी प्रयासों के बाद डॉक्टरों ने लोहे का छल्ला सुरक्षित तरीके से निकाल दिया। समय पर मिली चिकित्सकीय सहायता से वृद्ध को बड़ी राहत मिली।डॉक्टरों के अनुसार, यदि इलाज में देर होती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अंधविश्वास या घरेलू उपायों से बचें और समस्या होने पर तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सकों से स pलाह लें।

