कानपुर में साइबर ठगी का जाल — IIT छात्र समेत तीन लोग बने शिकार, लाखों की ठगी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कल्याणपुर क्षेत्र में साइबर ठगों ने IIT छात्र समेत तीन लोगों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की ठगी कर ली।

नेशनल एक्सप्रेस, कानपुर। कल्याणपुर क्षेत्र में साइबर ठगों ने IIT छात्र समेत तीन लोगों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पहला मामला — IIT छात्र से ठगी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग डीडीएस कॉलोनी निवासी शिवनाग IIT कानपुर से पीएचडी छात्र हैं। शिवनाग के अनुसार, 10 सितंबर को एक युवक ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। ग्रुप में उन्हें छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क पूरे कर रुपए कमाने का लालच दिया गया। कुछ टास्क पूरे करने के बाद उनके खाते में पैसे भेजे गए, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया।

इसके बाद ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा, जिसमें “शेयर ट्रेडिंग” के नाम पर 5 लाख रुपये निवेश करने को कहा गया। पैसे जमा करते ही शातिरों ने छात्र को ब्लॉक कर दिया और सारा पैसा हड़प लिया।

Read More एस.एन.डी. चिल्ड्रन अकादमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह और प्रतिभा

दूसरा मामला — व्यापारी से 21 लाख की ठगी

Read More जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

कल्याणपुर के नवशीला धाम निवासी नरेंद्र कुमार लाल को भी साइबर ठगों ने निशाना बनाया। ठगों ने खुद को ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए नेट बैंकिंग के जरिए मोटा मुनाफा देने का लालच दिया। नरेंद्र लाल ने विश्वास में आकर 15 मई से 21 मई के बीच अपने इंडसइंड बैंक और सेंट्रल बैंक खातों से कुल 21 लाख 63 हजार रुपये जमा कर दिए।शुरुआत में कुछ मुनाफा भेजकर ठगों ने भरोसा जीता और फिर रकम लेकर संपर्क तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों मामलों में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ठगों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More MDA से सेवानिवृत होने पर संपत्ति अधिकारी को दी भावभीनी विदाई, जताया आभार 

तीसरा मामला इंजीनियरसे 7.72 लाख की ओ एल एक्स पर ठगी

इंदिरा नगर के रतन आर्बिट निवासी उमेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने 14 जून को OLX पर फर्नीचर बेचने का विज्ञापन डाला था। शाम को एक महिला ने “प्रीति” नामसे कॉल कर फर्नीचर खरीदने की बात कही। सौदे के नाम पर महिला ने पेमेंट रिक्वेस्ट भेजी, जिसमें उमेंद्र ने अपना पिन नंबर डाल दिया। इसके बाद महिला ने 7 लाख 72 हजार रुपये उनके खाते से उड़ा लिए।

सभी मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि ठगों का नेटवर्क देश के बाहर तक फैला हो सकता है, जिसकी जांच तकनीकी सहायता से की जा रही है।

 

संबंधित समाचार