नाबालिक बच्चा चला रहा मिट्टी से भरा ट्रेक्टर, हादसे की संभावना
नगर में मंगलवार को एक नाबालिग बच्चा मिट्टी से भरा ट्रेक्टर चलाता हुआ देखा गया।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। नगर में मंगलवार को एक नाबालिग बच्चा मिट्टी से भरा ट्रेक्टर चलाता हुआ देखा गया,जोकी लगभग तीन से चार बार ट्रोली में मिट्टी भरकर लाता हुआ दिखाई दिया।नाबालिक बच्चे की उम्र लगभग 13 से 14 साल बताई जा रही है।यह नाबालिक बच्चा तेज गति से लोड ट्रेक्टर दौड़ाता हुआ पाया गया।इस दौरान अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
आपको बता दें कि सुभाष चौराहे पर पुलिस पिकेट और यातायात पुलिस की मौजूदगी में नाबालिक मिट्टी भरे लोड ट्रेक्टर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीते महीने एस आई नदीम अली थाना टूंडला द्वारा सुभाष चौराहे पर चैकिंग के दौरान इस नाबालिग लड़के को खाली ट्रेक्टर चलाते हुए पकड़ा था।
उस बच्चे ने बताया कि वह ठेकेदार भंवर सिंह का ट्रेक्टर है,वहीं कुछ सम्मानित व्यक्तियों के कहने पर समझा कर छोड़ दिया था।लेकिन वही बच्चा आज फिर से मिट्टी से लोड ट्रैक्टर दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है,अगर भविष्य में इस बच्चे से कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

