नगर विधायक के भाई पर हमले का सर्राफा कमेटी ने जताया विरोध, एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शहर के मंडी चौक क्षेत्र में नगर विधायक के छोटे भाई एवं सर्राफा कमेटी के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता पर हुए कथित जानलेवा हमले को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। शहर के मंडी चौक क्षेत्र में नगर विधायक के छोटे भाई एवं सर्राफा कमेटी के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता पर हुए कथित जानलेवा हमले को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में श्री सर्राफा कमेटी, मंडी चौक मुरादाबाद ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक नगर को एक पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।सर्राफा कमेटी के महामंत्री नितिन रस्तोगी और कोषाध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने कहा कि अमित गुप्ता न केवल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, बल्कि सर्राफा व्यवसाय से जुड़े एक सम्मानित सदस्य भी हैं।

उन पर हुआ हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे व्यापारी समाज के सम्मान और सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। इस घटना से सर्राफा व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।ज्ञापन में कहा गया कि इस तरह की घटनाएं महानगर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। यदि समय रहते आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे। सर्राफा कमेटी ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि हमले में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि शहर के संभ्रांत नागरिकों और व्यापारियों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।

व्यापारियों ने यह भी कहा कि मंडी चौक सर्राफा बाजार शहर का प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में व्यापारी और ग्राहक आते हैं। ऐसी घटनाओं से न केवल व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ता है।इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी और कई व्यापारी नेता भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार