थाना भोजपुर परिसर में मनाई गई गांधी जयंती, थाना प्रभारी ने किया माल्यार्पण

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बृहस्पतिवार को थाना भोजपुर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फहीम अंसारी (मुरादाबाद)। भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश मलिक ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प माल्यार्पण किया। उन्होंने थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा। 

थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने महात्मा गांधी के आदर्शों, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा देश की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशानुसार जनपद मुरादाबाद पुलिस के क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अपने-अपने थाना, कार्यालयों पर महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई।

उनके आदर्शों व सद्विचारों का अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक, वरिष्ठ  उपनिरीक्षक महेश मलिक, उपनिरीक्षक शराफत हुसैन, उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह व समस्त पुलिसकर्मियों सहित थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्मानित लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार